महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बोकर सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण चुनाव लडेंगे. वहीं पार्टी की स्टेट वर्किंग प्रेजिडेंट यशोमती ठाकुर तेओसा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगी. पार्टी ने कई और दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है.
राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की प्रथम सूची के मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय बालासाहेब थोराट को संगमनेर से और प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष यशोमति ठाकुर को तेवसा से उम्मीदवार बनाया गया है.


पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित विलासराव देखमुख को लातूर (शहर) सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती सोलापुर शहर (मध्य) सीट से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन राउत को नागपुर उत्तर (सुरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
अन्य प्रमुख नामों में ब्रह्मपुरी से एलओपी विजय वडेट्टीवार, चांदिवली से आरिफ नसीम खान, धारावी से वर्षा गायकवाड़, मुंबादेवी से अमीन पटेल को मौका मिला है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अब 1 महीने से भी कम समय का वक्त रह गया है, ऐसे में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई.
कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) ने 125-125 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, बाकि सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ी जाएंगी. बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.