scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम विधानसभा सभा चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

  • पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, गलत तरीके से लाया गया जीएसटी, नोटबंदी
  • मंदी से निपटने के लिए जरूरी कदम नहीं उठा रही केंद्र सरकार

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव करीब हैं. चुनाव करीब आते ही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन के साथ ही विपक्षी कांग्रेस भी चुनावी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं. कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसान को मुद्दा बनाने की तैयारी में है.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम विधानसभा सभा चुनाव में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

चव्हाण ने आर्थिक मंदी की आहट को सरकार की गलत नीतियों का परिणाम बताते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी को गलत तरीके से लाए जाने के कारण आज देश में यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव सेक्टर से जीएसटी में कमी करने की मांग की जा रही है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदी से निपटने के लिए सरकार आवश्यक कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास दर के सही आंकड़े सामने नहीं ला रही है. चव्हाण ने कहा कि आरबीआई से सरकार एक लाख 76 हजार करोड़ रुपये ले रही है. लेकिन इसका क्या करेगी?

उन्होंने कहा कि यह अभी तक सरकार ने बताया नहीं है. वित्तीय घाटा कम करने के लिए इस राशि का इस्तेमाल किए जाने की संभावना व्यक्त करते हुए चव्हाण ने कहा कि आर्थिक मंदी के कारण ही प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्रा ने इस्तीफा दिया है.

उन्होंने कहा कि आज वित्तीय सलाहकार छोड़कर जा रहे हैं. हालत चिंताजनक है और सरकार सिर्फ कश्मीर की बात कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कश्मीर घाटी के भारत में विलय का श्रेय देते हुए कहा कि सारा श्रेय पंडित नेहरू को ही जाता है.

Advertisement
Advertisement