महाराष्ट्र में बुधवार को 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग से एक दिन पहले पुणे के पूर्व आईपीएस अधिकारी रविंद्रनाथ पाटिल ने एनसीपी (एसपी) की नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर 2019 में बिटकॉइन की हेराफरी कर उस पैसे का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में करने का आरोप लगाया.
पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आरोप लगाया कि उस समय पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता और साइबर क्राइम जांच को संभाल रहीं पूर्व डिप्टी पुलिस कमिश्नर भाग्यश्री नौटके भी बिटकॉइन की गड़बड़ी में शामिल थे.
बीजेपी ने बाद में इस कथित धोखाधड़ी के सबूत के रूप में कई ऑडियो फाइलें भी जारी कीं. इन ऑडियो फाइलों में सुप्रिया सुले, नाना पटोले, अमिताभ गुप्ता और एक ऑडिट फर्म 'सारथी एसोसिएट्स' के कर्मचारी गौरव मेहता की आवाजें होने का दावा किया गया. हालांकि, कई लोगों ने दावा किया है कि ये ऑडियो एआई (AI-generated) जेनरेटेड हैं. जबकि अजित पवार ने दावा किया कि इनमें से एक आवाज उनकी बहन की है और दूसरी उस व्यक्ति की है जिसके साथ मैंने काम किया है.
वहीं, सुप्रिया सुले ने इस आवाज को एआई जेनरेटेड करार दिया. इस बीच, ईडी ने रायपुर में गौरव मेहता के घर पर छापेमारी की.
क्या ये ऑडियोज एआई-जनित हैं?
India Today फैक्ट चेक टीम ने 3 एआई डिटेक्शन टूल्स का इस्तेमाल करके इन ऑडियो फाइल्स का विश्लेषण किया. पहला टूल TrueMedia है, जिसे ओरेन एत्ज़ियोनी जो कि वाशिंगटन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं उन्होंने बनाया है. दूसरा है यूनिवर्सिटी ऑफ बफ़ेलो का Deefake-O-Meter और तीसरा है Hiya कंपनी द्वारा निर्मित Deepfake Voice Detector, जो स्पैम और धोखाधड़ी के लिए कॉल्स को स्कैन करता है.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन टूल्स के परिणाम हमेशा सटीक नहीं होते हैं.
इन टूल्स में क्या सामने आया
ट्रूमीडिया (TrueMedia):
TrueMedia तीन अलग-अलग डिटेक्टरों का उपयोग करता है ताकि ऑडियो नमूने की प्रामाणिकता जांची जा सके. इस टूल के अनुसार, सभी चार ऑडियो नमूनों से साफ होता है कि ये ऑडियो एआई जेनरेटेड है. हालांकि, नाना पटोले के कथित ऑडियो सैंपल पर इस टूल ने कोई खास स्पष्टता नहीं दी.

डीपफेक- ओ-मीटर (DeepFake-O-Meter):
DeepFake-O-Meter में छह डिटेक्टर होते हैं. इनमें से चार डिटेक्टर 80 प्रतिशत से अधिक विश्वास के साथ सुप्रिया सुले, अमिताभ गुप्ता और गौरव मेहता के कथित ऑडियो को एआई द्वारा जेनरेटेड मानते हैं. हालांकि, नाना पटोले के कथित ऑडियो नमूने के लिए इसका विश्वास स्तर अपेक्षाकृत कम था. लेकिन इसके छह डिटेक्टरों में से तीन ने 80 प्रतिशत से अधिक विश्वास के साथ कहा कि यह एआई द्वारा था.

हिया डीपफेक वॉइस डिटेक्टर (Hiya Deepfake Voice Detector):
Hiya के Deepfake Voice Detector द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुप्रिया सुले, अमिताभ गुप्ता और गौरव मेहता के कथित नमूने एआई-जनित थे. जबकि, नाना पटोले के कथित आवाज के बारे में यह टूल अनिश्चित था. एक जरूरी बात ये है कि नाना पटोले का कथित ऑडियो नमूना केवल छह सेकंड लंबा है. यह छोटा ऑडियो नमूना टूल्स के लिए विश्लेषण करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है. यही कारण हो सकता है कि टूल्स ने इसके प्रति कम विश्वास दिखाया.

विशेषज्ञ क्या कहते हैं
बता दें कि इंडिया टुडे 'मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस की डीपफेक एनालिसिस यूनिट' (DAU) का एक हिस्सा है, जिसमें तकनीकी और एआई विशेषज्ञों का एक पैनल है. डीएयू ने सभी ऑडियो नमूनों का विश्लेषण किया और निष्कर्ष निकाला कि वायरल ऑडियो क्लिप में से तीन एआई-जनरेटेड थे. हालांकि, नाना पटोले के ऑडियो में स्पष्टता थोड़ी कम थी. विशेषज्ञों ने बताया कि इसके लिए दो कारक जिम्मेदार हो सकते हैं. पहला ऑडियो क्लिप छोटी है और दूसरा इसकी भाषा मराठी है, जिसके लिए टूल्स प्रशिक्षित नहीं हैं.
फैक्ट चेक पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले
इस फैक्ट चेक पर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं ईमानदार और स्पष्टवादी सेवक हूं, मेरी राजनीति गंदी नहीं है. बीजेपी मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रही है. मैंने बीजेपी को नोटिस भेजा है.