महाराष्ट्र में महाबलेश्वर के नजदीक एक बस 500 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस बस में 33 लोग सवार थे. इस घटना में बस में सवार 32 लोगों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. यह हादसा शनिवार सुबह रायगढ़ और सतारा जिले की सीमा पर हुआ. यह बस दापोली एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से छात्रों को लेकर रायगढ़ के लिए रवाना हुई थी.
बस रवाना होने से पहले क्लिक की गई तस्वीर (फोटो- पंकज खेलकर)

महाराष्ट्र सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही हादसे में जख्मी हुए लोगों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
Maharashtra government announces an ex-gratia of Rs 4 lakh to the kin of those who died after a bus fell down a mountain road in Ambenali Ghat, in Raigad district. Government to also bear the medical expenses of those injured
— ANI (@ANI) July 28, 2018
फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. वहीं, राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. खाई की गहराई ज्यादा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है.
इससे पहले गुरुवार को कोल्हापुर में 17 लोगों से भरी मिनी बस नदी में गिर गई थी. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी पुल पर हुए इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि बाकी लोगों को बचा लिया गया था.
गहरी खाई में गिरी बस (फोटो- पंकज खेलकर)

हादसे में घायल इन लोगों को कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मिनी बस में सवार ये सभी यात्री भगवान गणेश की पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी बस के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पंचगंगा नदी में जा गिरी. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था.
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने इस घटना पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इस घटना से वह काफी दुखी हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुई दर्दनाक बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएँ। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट इस हादसे पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह अपील करता हूं कि इस हादसे में जख्मी और मारे गए लोगों के परिवारों की जो भी संभव मदद हो, करें'
I'm sorry to hear about the terrible bus accident in Raigad, Maharashtra in which a large number of people have been killed and many others injured. I appeal to Congress party workers in the area to provide all possible assistance to the injured & families of those who have died.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2018