बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि न्यायिक कार्यवाहियों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और जल्द ही कम से कम पांच अदालतों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की जाएगी.
मुख्य न्यायाधीश आलोक अराधे और न्यायमूर्ति संदीप मार्ने की पीठ ने यह टिप्पणी उस समय की जब याचिकाकर्ता एडवोकेट मैथ्यूज नेडुमपारा ने अपने वकील सुभाष झा के साथ अपनी याचिका का उल्लेख किया.
पीठ ने कहा, "काफी प्रगति हुई है. फुल कोर्ट ने कुछ अदालतों की कार्यवाही के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है. तकनीकी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. चिंता न करें, पहले पांच कोर्ट की कार्यवाही लाइव होगी. इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है. काश हमारे पास कोई जादू की छड़ी होती!"
इस पर वकील झा ने टिप्पणी की, "लेकिन यह कोई रॉकेट साइंस तो नहीं है. दिल्ली में तो मजिस्ट्रेट कोर्ट तक ऑनलाइन हो गई हैं."
नेडुमपारा ने भी कहा, "मैं मुंबई में बैठकर केरल की अदालतों की कार्यवाही देख सकता हूं."
इस पर न्यायमूर्ति ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, "शायद आपको ही मुख्य न्यायाधीश बन जाना चाहिए था, दो दिन में सब हो जाता!"
मुख्य न्यायाधीश अराधे ने साफ किया कि याचिकाकर्ताओं को अधिक बहस करने की जरूरत नहीं है: "मैं तो आपके पक्ष में ही हूं, फिर बहस की क्या जरूरत?"
हालांकि हाईकोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की कोई निश्चित तिथि घोषित नहीं की गई है, लेकिन अदालत के कर्मचारियों के अनुसार यह प्रक्रिया इस वर्ष के अंत से पहले शुरू हो जाएगी.