scorecardresearch
 

रक्षा मंत्री ने देश को समर्पित किया INS कोच्चि, भारतीय नौसेना के बेड़े में हुआ शामिल

दुनिया में भारत के बढ़ते दबदबे में बुधवार को और इजाफा हो गया. देश में निर्मित सबसे बड़ा और शक्तिशाली विध्वंसक पोत आईएनएस कोच्चि बुधवार को मुंबई में भारतीय नौसेना की ताकत बन गया. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुंबई के नेवल डॉकयॉर्ड में INS कोच्चि को नौसेना के बेड़े में शामिल किया.

Advertisement
X
नौसेना की नई ताकत आईएनएस कोच्चि
नौसेना की नई ताकत आईएनएस कोच्चि

दुनिया में भारत के बढ़ते दबदबे में बुधवार को और इजाफा हो गया. देश में निर्मित सबसे बड़ा और शक्तिशाली विध्वंसक पोत आईएनएस कोच्चि बुधवार को मुंबई में भारतीय नौसेना की ताकत बन गया. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुंबई के नेवल डॉकयॉर्ड में INS कोच्चि को नौसेना के बेड़े में शामिल किया.



समंदर में बढ़ा दबदबा
इस कामयाबी को पश्चिम में देश के समुद्र तट पर सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है. यह कोलकाता श्रेणी (परियोजना 15 ए) का दूसरा ‘गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर’ जहाज है और अपनी श्रेणी में दुनिया के सबसे बेहतरीन विश्वंसक जहाजों में से एक है.

स्वदेशी रक्षा उत्पादन में तेजी
इसे नौसेना के बेड़े में शामिल करते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा- 'आईएनएस कोच्चि का निर्माण बेहतरीन हुआ है और किसी भी विदेशी जहाज की तरह बनाया गया है.' रक्षा मंत्री ने देश में रक्षा निर्माण ईकाईयों, पीएसयू और निजी क्षेत्र में उत्साह बढ़ने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारे मिसाइल सिस्टम को भी मिश्रित सफलता मिली है.

पश्चिम में समंदर का पहरा मजबूत
विध्वंसक युद्धपोत INS कोच्चि देश में निर्मित सबसे बड़ा जंगी जहाज है.  इसकी मारक क्षमता 300 किमी है. तीन हजार करोड़ की लागत और 7500 टन विस्थापन क्षमता का यह जहाज मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड पर बनाया गया है. 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से पश्चिम में समुद्री तटों की सुरक्षा सबसे बड़ी चिंता बन गई थी. इस क्षेत्र में INS कोच्चि के उतरने से सुरक्षा पंक्ति तो मजबूत होगी ही साथ ही हिंद महासागर में देश का दबदबा भी बढ़ेगा. यह अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस है.

Advertisement
Advertisement