बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के कंजुरमार्ग में विवादास्पद मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट पर स्टे लगा दिया है. फरवरी में अगली सुनवाई तक यथास्थिति बरकरार रखी जानी है. आपको बता दें कि अंडरग्राउंड कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीज़ेड मेट्रो के लिए कार डिपो को गोरेगांव की आरे कॉलोनी से हटाकर कांजुरमार्ग में शिफ्ट किया गया है.
मुंबई में मेट्रो लाइन प्रोजेक्ट के तहत जो काम चल रहा है उसमें पहले आरे पर मेट्रो शेड बनना था. जो महाराष्ट्र सरकार के विरोध के बाद शिफ्ट हो गया था. उद्धव सरकार के आने के बाद आरे में काम रुका और अब उसे कांजुरमार्ग पर लाने का फैसला किया गया. बीजेपी की ओर से कांजुरमार्ग पर शेड बनाने के फैसले का विरोध किया गया था.