scorecardresearch
 

कल्याण बिल्डिंग हादसा: हिरासत में लिया गया फ्लैट मालिक, बिना अनुमति करा रहा था टाइल्स का काम

महाराष्ट्र के कल्याण चिकनी पाड़ा इलाके में सप्तश्रृंगी सोसायटी की 35 साल पुरानी बिल्डिंग में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ. जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने बिल्डिंग मालिक को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
X
फ्लैट मालिक बिना अनुमति करा रहा था टाइल्स का काम
फ्लैट मालिक बिना अनुमति करा रहा था टाइल्स का काम

महाराष्ट्र के कल्याण चिकनी पाड़ा इलाके में सप्तश्रृंगी सोसायटी की 35 साल पुरानी बिल्डिंग में मंगलवार को भयानक हादसा हुआ. बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले कृष्ण लालचंद चौरसिया बिना अनुमति के टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे. इसी कार्य के कारण स्लैब ढह गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए. फिलहाल बिल्डिंग मालिक को हिरासत में ले लिया गया है.

हादसे को लेकर केडीएमसी के जे वार्ड अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद कोलशेवडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 105, 125 (ए), (बी) के साथ-साथ एमआरटीपी अधिनियम की धारा 44 और यूडीसीपीआर के नियम 2 (2) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में कृष्ण लालचंद चौरसिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: कल्याण में जर्जर इमारत का स्लैब गिरा, 6 की मौत, 6 घायल, लापरवाही पर फिर उठे सवाल

बताया जा रहा है कि यह इमारत पहले से ही जर्जर हालत में थी. दावा किया जा रहा है कि बिना अनुमति के शुरू किए गए कार्य के कारण यह दुर्घटना हुई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले के कल्याण इलाके में अवैध काम करने के आरोप में एक फ्लैट मालिक को गिरफ्तार किया गया है. ऐसा संदेह है कि इस काम की वजह से स्लैब ढह गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

वहीं, पुलिस ने बताया कि सप्तश्रृंगी इमारत में चौथी मंजिल के फ्लैट में फ्लोरिंग का काम चल रहा था, जिसकी वजह से मंगलवार दोपहर को स्लैब चार मंजिलों से टकरा गया. इस घटना में मरने वालों में दो साल की बच्ची भी शामिल है, जबकि छह लोग घायल हुए हैं. कोलसेवाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गणेश न्हायडे ने बताया कि फ्लैट नंबर 401 में रहने वाले कृष्ण लालचंद चौरसिया (40) को मंगलवार देर रात हिरासत में लिया गया. 

कृष्ण लालचंद चौरसिया अनुमति लिए बिना अवैध रूप से फ्लोरिंग का काम कर रहा था. आगे की जांच जारी है. कल्याण उप-विभागीय अधिकारी विश्वास गूजर ने कहा कि बची हुई इमारत को गिरा दिया जाएगा क्योंकि यह अब रहने के लिए सुरक्षित नहीं है. 30 साल पुरानी यह इमारत कल्याण पूर्व में घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement