scorecardresearch
 

तापसी-अनुराग के बाद जांच का दायरा और बढ़ा, रिलायंस एंटरटेनमेंट समेत 4 कंपनियों पर IT के छापे

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. चार कंपनियों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं, जिसमें फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट शामिल है. इससे पहले टैक्ट चोरी के मामले में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तापशी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी.  

Advertisement
X
महाराष्ट्र में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
महाराष्ट्र में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट पर शिकंजा
  • अनुराग कश्यप और तापशी पन्नू से IT अफसरों ने की थी पूछताछ
  • अनुराग कश्यप और तापसी से गुरुवार को भी होगी पूछताछ

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. चार कंपनियों पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं, जिसमें फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट शामिल है. इससे पहले बुधवार को टैक्ट चोरी के मामले में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप और तापशी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. दोनों बॉलीवुड सितारों से आयकर विभाग ने लंबी पूछताछ की थी.

दोनों बॉलीवुड सितारों से आयकर विभाग की पूछताछ रात करीब 11 बजे तक चली. आज की पूछताछ खत्म हो गई है. विभाग की तलाशी कल गुरुवार को भी इन सितारों के घर जारी रहेगी.  

आयकर विभाग के सूत्रों का कहना था कि टैक्स चोरी के मामले में फैंटम फिल्मों से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है. इसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल और अन्य शामिल हैं. कई अन्य लोगों को भी फैंटम फिल्मों द्वारा कर चोरी के संबंध में खोजा जा रहा है.

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई और पुणे में करीब 20 से 22 स्थानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा तलाशी ली गई, जिसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, मधु मनटेना, विकास बहल और अन्य के अलावा फैंटम फिल्म्स और तीन अन्य संस्थाओं के कार्यालय शामिल हैं.

Advertisement

2011 में अनुराग कश्यप, मधु मनटेना, विक्रमादित्य मोटवाने और विकास बहल द्वारा फैंटम फिल्म्स की स्थापना की गई थी. हालांकि, अक्टूबर 2018 में कंपनी को बंद कर दिया गया था. सूत्रों का कहना है कि कपंनी और इनकी ओर से दायर रिटर्न मेल नहीं खाते हैं. यह सीधे तौर पर टैक्स चोरी का संकेत है. इस मामले में पहले विभाग की ओर से पड़ताल की गई फिर सर्च वारंट हासिल किया गया. केवल एक बार मूल्यांकन पूरा हो जाने के बाद टैक्स की कुल राशि स्पष्ट हो जाएगी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने की निंदा

आयकर विभाग की कार्रवाई पर संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार की निंदा की है. संगठन की ओर से कहा गया है कि हम समझते हैं कि ये छापे किसानों का समर्थन करने पर सरकार की बौखलाहट को दर्शाते हैं. सयुंक्त किसान मोर्चा उन सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय हस्तियों का धन्यवाद करता है जिन्होंने बिना डर के, खुले दिल से किसानों के आंदोलन का समर्थन दिया है.

कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, नकवी ने किया पलटवार

इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार को घेर रही है. वहीं, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस के सवालों की कोई गिनती है? जब सुरक्षा बल आतंकियों को मारते हैं, ये तब भी सवाल पूछते हैं. उन्होंने कहा कि जब स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा होती है तब भी कांग्रेस सवाल पूछती है, इसलिए जो एजेंसियां हैं उनको स्वतंत्र ढंग से काम कर देना चाहिए, इस पर सवाल उठाने का कोई फायदा नहीं है. दरअसल, पूर्व सीएम और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री अशोक चव्हाण ने आयकर विभाग की छापेमारी को मोदी सरकार की बदले की भावना की कार्रवाई बताया था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement