महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी शाखा (Anti-Narcotics Cell) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है.
इस कार्रवाई में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले 42 साल के मोहम्मद मकसूद मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 3 किलो 390 ग्राम चरस जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ 39 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अहमद के नेपाल बॉर्डर से यह चरस तस्करी कर भारत लाने की आशंका है. इससे यह मामला केवल स्थानीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क से जुड़ा माना जा रहा है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उथलसर नाका इलाके में एक संदिग्ध व्यक्ति चरस लेकर आने वाला है. इस इनपुट पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल मस्के के नेतृत्व में एक टीम ने गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे जाल बिछाया और मोहम्मद मकसूद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह इस चरस को बेचने की नीयत से लाया था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राबोड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 4 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि आरोपी के पीछे कौन-कौन लोग हैं, कौन इस रैकेट का सरगना है, और चरस की सप्लाई चेन में किन-किन लोगों की भूमिका है.