scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए RTPCR अनिवार्य, 15 दिनों की देनी होगी ट्रैवल हिस्ट्री

जोखिम वाले देशों की यात्रियों करने वाले लोगों के लिए हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. 7 दिन बाद निगेटिव पाए जाने पर 7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.

Advertisement
X
मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई एयरपोर्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य
  • यात्रा के 15 दिनों की देनी होगी जानकारी, विमान से उतरने में प्राथमिकता

कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब महाराष्ट्र में विदेश की यात्रा कर लौटे लोगों को पिछले 15 दिनों की यात्रा का विवरण देना होगा. ओमिक्रॉन से संक्रमित देशों से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के लिए अलग काउंटर होंगे और उन्हें विमान से उतरने में प्राथमिकता देते हुए बाहर निकाला जाएगा.

इतना ही नहीं जोखिम वाले देशों की यात्रियों करने वाले लोगों के लिए हर दूसरे, चौथे और सातवें दिन RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य होगा. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. 7 दिन बाद निगेटिव पाए जाने पर  7 दिन होम क्वारंटीन में रहना होगा.

विदेश से लौटने वाले जिन यात्रियों की कनेक्टिंग फ़्लाइट होगी पहले उन्हें RTPCR टेस्ट से गुजरना होगा और रिपोर्ट  निगेटिव आने पर ही कनेक्टिंग फ्लाइट में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी.

इतना ही नहीं गैर-जोखिम वाले देशों के यात्रियों के लिए भी आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा और पॉजिटिव पाए जाने पर  अस्पताल जाना होगा. वहीं निगेटिव होने पर14 दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना होगा. 

बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पैरे पसारने के बाद मंगलवार को केंद्र सरकार ने भी भारत की यात्रा करने वाले या फिर देश वापस लौटने वाले लोगों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने यात्रियों को कोरोना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन करने और आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ ही यात्रा करने की सलाह दी है.

इसको लेकर दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली कंपनी जीएमआर ने कहा है कि हमने जैसे महामारी की पिछली लहरों के दौरान टर्मिनल के अंदर व्यवस्था की थी उसी तरह अब भी यात्रियों के टर्मिनल पर मौजूद होने के दौरान तय प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement