scorecardresearch
 

बारिश से त्रस्त मुंबई की सहायता करने को तैयार है नौसेना

मुंबई में शक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए भारतीय नौसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करने को तैयार है.

Advertisement
X
बारिश से बेहाल मुंबई
बारिश से बेहाल मुंबई

मुंबई में शक्रवार से हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए भारतीय नौसेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सहयोग करने को तैयार है.

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'पश्चिम नौसेना कमान का मुख्यालय तटीय राज्यों और खासकर मुंबई वासियों को सहयोग देने को तैयार है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय नौसेना नागरिकों को राहत और सहयोग देने को तैयार है और मॉनसून के पहुंचने पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने को तैयार है. मुंबई के अंदर विभिन्न स्थानों पर बाढ़ राहत दलों को नाव के साथ तैनात किया गया है. नौसेना गोदी (मुंबई) में विशेष गोताखोर दल तैनात किए गए हैं.'

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement