scorecardresearch
 

मुंबई में जी ग्रुप के दफ्तरों पर आयकर विभाग की जांच

इस छापेमारी पर जी ग्रुप ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ सवालों के साथ कंपनी के कार्यालयों का दौरा किया है. कंपनी के संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं और पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

आयकर विभाग की टीम जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL)और लार्सन एंड ट्यूब्रो के करीब 15 दफ्तरों पर सर्वे कर रही है. ये सर्वे इन कंपनियों के बारे में जीएसटी विभाग की ओर से मिले डिस्क्लोजर के आधार पर हो रहा है. 

सूत्रों के मुताबिक ये डिस्क्लोजर इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर था जो जी ग्रुप और एल एंड टी ने हासिल किए हैं. आईटी डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि वे इन दो कंपनियों द्वारा हासिल किए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट का मिलान कर रहे हैं. ZEEL जी ग्रुप की एंटरटेनमेंट विंग है.
आयकर विभाग को जीएसटी विभाग से हाल ही में ये डिस्क्लोजर मिला था. उसके आधार पर सोमवार की सुबह सर्वे शुरू किया गया. आयकर विभाग के अफसरों का कहना है कि सर्वे में टैक्स के मामले में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.

इस छापेमारी पर जी ग्रुप ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ सवालों के साथ कंपनी के कार्यालयों का दौरा किया है. कंपनी के संबंधित अधिकारी सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं और पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement