scorecardresearch
 

महाराष्ट्र के बीड में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई तालुका में सोमवार रात धुले-सोलापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. एक SUV के डिवाइडर से टकराने के बाद लोग उसे हटाने में जुटे थे, तभी तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचल दिया. हादसे का वीडियो CCTV में कैद हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
घटना CCTV में कैद.
घटना CCTV में कैद.

महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई तालुका में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा धुले-सोलापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर गांधी ब्रिज के पास रात करीब 11 बजे हुआ. हादसे का खौफनाक दृश्य एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस के मुताबिक, एक एसयूवी कार अचानक सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित थे, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई. इसके बाद सभी लोग गाड़ी से उतरकर उसे डिवाइडर से हटाने की कोशिश कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक आयशर कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े छह लोगों को रौंद दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बीड में 'जंगलराज' जैसी बर्बरता, महिला वकील को लाठी और लोहे की पाइप से बुरी तरह पीटा

हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आईं. घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात बाधित रहा. स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और प्रशासन से हाईवे पर सड़क सुरक्षा के उपायों की मांग की. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कंटेनर को भी जब्त कर लिया गया है.

Advertisement

देखें वीडियो...

बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कावंत ने बताया कि कंटेनर चालक की पहचान और उसकी स्थिति की जांच की जा रही है. हादसे में जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान बालू अतकरे, भागवत परलकर, सचिन नन्नावरे, मनोज करांडे, कृष्णा जाधव और दीपक सुरैया के रूप में हुई है. सभी मृतक गेवराई तालुका के निवासी थे. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- योगेश शहदेव काशिद.
Live TV

Advertisement
Advertisement