scorecardresearch
 

मुंबईः गे रेव पार्टी का भंडाफोड़, 35 लोग गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार रात को शहर के ओशिवारा इलाके में एक गे रेव पार्टी का भांडाफोड़ किया. इस पार्टी से पुलिस ने 2 विदेशियों समेत 35 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement
X
मुंबईः गे रेव पार्टी का भांडाफोड़
मुंबईः गे रेव पार्टी का भांडाफोड़

मुंबई पुलिस ने शुक्रवार रात को शहर के ओशिवारा इलाके में एक गे रेव पार्टी का भांडाफोड़ किया. इस पार्टी से पुलिस ने 2 विदेशियों समेत 35 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.

जो 2 विदेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं, उनमें से एक अमेरिकी है जबकि दूसरा जर्मनी से है. पुलिस को खबर मिली थी कि ओशिवारा में गे रेव पार्टी चल रही है. पुलिस ने जब वहां से लोगों को हिरासत में लिया तो लोग मुंह छिपाते नजर आए. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

देश के मेट्रो शहरों में रेव पार्टी कल्चर तेजी से बढ़ रहा है. वीकेंड शुरू होते ही दिल्ली और मुंबई के कई क्लबों और डिस्क में शुरू हो जाती है रेव पार्टियां.

Advertisement
Advertisement