महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी की धूम है. हर कोई बप्पा के स्वागत में नाच-गा रहा है. यरवदा सेंट्रल जेल के 30 कैदियों ने भी पुणे में गुरुजी तालीम मंडल के जुलूस के ढोल बजाकर बप्पा का स्वागत किया. सेंट्रल जेल के एडीजी ने बताया कि इस समारोह के लिए कैदियों को 2 महीने की ट्रेनिंग दी गई थी. कैदी काफी उत्साह में थे. सभी खुली जेल के कैदी हैं.

इमेज क्रेडिट: www.indiacontent.in
महाराष्ट्र में आज से गणेश चतुर्थी पूजा की शुरूआत हो चुकी है. पूरे विधि-विधान से लाखों घरों में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गई है. इस मौके पर महाराष्ट्र के पुणे के यरवदा जेल के कैदी काफी उत्साहित दिखे. पारंपरिक वेश-भूषा में सजे-धजे 30 कैदियों ने ढोल बजाकर भगवान गणेश का स्वागत किया. इस दल में महिलाएं भी शामिल थी. पुलिस की निगरानी में ये कैदी जेल से बाहर आए और गुरु जी तालीम मंडल की गणेश पूजा में शामिल हुए. जेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कैदियों को पिछले दो महीने से इसकी ट्रेनिंग दी जा रही थी.
#WATCH: Team of 30 prisoners of Yerwada Central Jail play drums during procession of Guruji Talim Mandal in Pune, Maharashtra. ADG Central Jail says,"the prisoners were trained for 2 months&they were very enthusiastic for it. They are prisoners of open jail." #GaneshChaturthi pic.twitter.com/e8UVRmow1l
— ANI (@ANI) September 2, 2019
मुंबई में नेता-अभिनेता समेत कई वीआईपी सोमवार को बप्पा के दर्शन करने पहुंचे. गृह मंत्री अमित शाह मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति के दर्शन किए. वहीं केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में अपने घर पर बप्पा की स्थापना की और पूरे परिवार संग पूजा में शामिल हुए. मुंबई के मशहूर लाल बाग के राजा गणेश पंडाल में चंद्रयान के थीम पर पंडाल बनाया गया है. ये पंडाल मुंबई शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.