इंडिगो विमानों को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच इंडिगो की पुणे से जयपुर जा रही फ्लाइट में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया. साथ ही इस फ्लाइट को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया. इंडिगो का यह 320 नियो प्लेन है और फ्लाइट का नंबर 6e6129 है. इंडिगो के नियो प्लेन को लेकर पहले ही कई सवाल खड़े हो चुके हैं. हालांकि, इस फ्लाइट के डायवर्ट किए जाने का कारण सामने नहीं आया है.
इंडिगो का बयान
इस बारे में इंडिगो ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि पुणे-जयपुर फ्लाइट 6E-6129 को डायवर्ट किया गया. फ्लाइट के दौरान पायलट को इंजिन वाइब्रेशन मैसेज मिला जिसे देखते हुए विमान को मुंबई में उतार दिया गया. मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की जांच चल रही है. सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से जयुपर भेजा जा रहा है.
नियो विमानों को लेकर इंडिगो एयरलाइन को नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से चेतावनी भी मिली चुकी है. दरअसल, DGCA ने इंडिगो से पुराने ए-320 नियो विमानों के स्थान पर बेड़े में नए ए-320 नियो विमान शामिल करने को कहा है. दरअसल, इंडिगो के पुराने ए-320 नियो विमानों को उसके प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजनों में खामी के चलते खड़ा कर दिया गया था. इससे पहले डीजीसीए इंडिगो को 31 जनवरी तक खामियों वाले इंजन लगे सभी 97 ए-320 नियो विमानों को परिचालन से बाहर करने या फिर उन्हें खड़ा करने के लिए तैयार रहने को कह चुका है.