scorecardresearch
 

रूस की नदी में डूब गए थे 4 भारतीय छात्र, सभी के शव बरामद, मुंबई लाई जा रहीं डेड बॉडी

महाराष्ट्र के जलगांव जिले (Jalgaon) के रहने वाले चार छात्र रूस के एक विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे. ये सभी छात्र वोल्खोव नदी के किनारे टहलने निकले थे. उसी दौरान परिजनों को वीडियो कॉल करते हुए छात्र पानी में घुसने लगे. इसी बीच एक तेज लहर आई, जिसमें सभी बह गए. अब चारों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें अब भारत लाने की तैयारी है.

Advertisement
X
रूस की नदी में डूब गए थे 4 भारतीय छात्र. (Representational image)
रूस की नदी में डूब गए थे 4 भारतीय छात्र. (Representational image)

रूस के अधिकारियों ने वोल्खोव नदी (Volkhov river) में डूबे सभी चार भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं. महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जलगांव (Jalgaon) के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा कि 4 जून को रूस में एक नदी में चार छात्र डूब गए थे. घटना के दो दिन बाद दो छात्रों के शव मिले थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह दो और शव बरामद किए गए हैं.

एजेंसी के अनुसार, रूसी अधिकारियों ने कहा कि छात्रों के शव मुंबई ले जाए जा रहे हैं. बाद में उन्हें जलगांव में छात्रों के पैतृक स्थानों पर ले जाया जाएगा. जलगांव के कलेक्टर ने बताया कि जो छात्र डूब गए थे, उनमें हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अश्पक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब शामिल थे.

एक अन्य छात्रा निशा भूपेश सोनावाने को बचा लिया गया था. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी.

यह भी पढ़ें: नहाने के दौरान फोटो खिंचवाने के चक्कर में गई जान, गड़ीसर लेक में डूबे दो मासूम

ये छात्र रूस की यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी (Yaroslav-the-Wise Novgorod State University) में पढ़ते थे. घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र वोल्खोव नदी के किनारे टहल रहे थे, तभी वे पानी में गिर गए. एक छात्र के परिजन ने कहा कि जिशान पिंजारी माता-पिता के साथ वीडियो कॉल पर था, उसी दौरान वह और तीन अन्य छात्र नदी में डूब गए.

Advertisement

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जब वे वोल्खोव नदी में उतरे तो जिशान ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया. उसके पिता और परिवार के अन्य लोग जिशान और अन्य से पानी से बाहर आने को कहते रहे, तभी एक तेज लहर आई, जिसमें सभी बह गए.

जिशान पिंजारी और जिया पिंजारी भाई-बहन थे. ये जलगांव जिले के अमलनेर के रहने वाले थे. वहीं हर्षल अनंतराव देसाले जलगांव जिले के ही भड़गांव के रहने वाले थे. यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने रूस में भारतीय दूतावास को भेजी गई सूचना में शोक संवेदना व्यक्त की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement