scorecardresearch
 

VIDEO: बिल को लेकर हुए झगड़े में फूड कॉर्नर मालिक ने ग्राहक पर फेंका खौलता हुआ तेल

तेल गिरने के कारण 21 वर्षीय युवक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement
X
वीडियो से लिया गया ग्रैब
वीडियो से लिया गया ग्रैब

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक फास्टफूड कॉर्नर पर बिल के विवाद को लेकर कॉर्नर के मालिक ने ग्राहक पर कढ़ाई से उबलता हुआ तेल फेंक दिया. तेल गिरने के कारण 21 वर्षीय युवक की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

यहां देखें वीडियो...

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उल्हासनगर में विक्की नामक शख्स अपने भाई दीपक के साथ रात को फूड कॉर्नर पर कुछ खाने के लिए गया था. लेकिन पेमेंट करते समय काउंटर पर ही बिल को लेकर झगड़ा हो गया और उसी दौरान मालिक ने कढ़ाई से उबलता हुआ तेल दीपक पर फेंक दिया.

तेल डलने के कारण दीपक का चेहरा, कंधा, छाती बुरी तरह जल गई है. हालांकि, पुलिस ने फूड कॉर्नर मालिक पर कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. बल्कि मालिक के कहने पर पीड़ित पर मारपीट की शिकायत दर्ज की है. फूड कॉर्नर के आस-पास के इलाके में रहने वाले लोगों के अनुसार, यहां पर पहले भी गाली-गलौच और झगड़े होते रहते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement