मुंबई के सायन में एक गोदाम में आज तड़के करीब 1 बजे भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. आग किस वजह से लगी ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग पर काबू पाने में मौके पर दमकल की टीम जुटी है.
Maharashtra: A fire broke out at a warehouse in Sion, Mumbai at around 1 am, today. It was later doused by firefighters, no injuries reported so far. pic.twitter.com/pui2joEtSG
— ANI (@ANI) October 27, 2019
कंबल गोदाम में लगी आग
वहीं, आजमगढ़ (यूपी) के सरायमीर कस्बे के पूना पोखर मोहल्ले में रविवार दोपहर करीब 1 बजे शार्ट सर्किट से कंबल के गोदाम में आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही लोगों ने गोदाम का शटर तोड़ कर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग की चपेट में आने से कंबल जलकर बर्बाद गया.
रविवार को गोदाम बंद था. दोपहर करीब 1 बजे शार्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई. बाहर धुआं निकलते देख मोहल्ले के लोगों ने गोदाम मालिक को सूचना दी. शटर का ताला तोड़ कर किसी तरह आग पर काबू पाया.
तेल गोदाम में लगी आग
वहीं, शनिवार की रात ऋषिकेश में एक तेल गोदाम में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर कर्मी पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम का शटर तोड़ आग पर काबू पाया.