scorecardresearch
 

मुंबई: डोंगरी की बहुमंजिला इमारत में भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर

दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है. 

Advertisement
X
डोंगरी में एक इमारत में लगी भीषण आग.
डोंगरी में एक इमारत में लगी भीषण आग.

दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित एक हाई राइज बिल्डिंग में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिल्डिंग का आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलती हुई नजर आ रही हैं. बिल्डिंग में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई है.

वहीं, इमारत में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

यहां देखें वीडियो

 

14वीं मंजिल तक फैली आग

घटना के बारे में जानकारी देते हुए फायर कर्मी ने बताया कि दोपहर करीब एक बजकर 10 मिनट के आसपास डोंगरी इलाके में स्थित अंसारी हाईट्स में 15वीं मंजिल पर आग लगाने की जानकारी मिली थी. ये आग फैलते हुए 14वीं मंजिल तक पहुंच गई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुई है. घटना का सूचना मिलने के बाद मौके पर पांच गाड़ियों को रवाना किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement