scorecardresearch
 

मुंबई: लड़कियों ने हिजाब पहनकर खेला फुटबॉल मैच, सपोर्ट में आईं हिंदू लड़कियां

भोपाल के बाद अब मुंबई में भी मुस्लिम लड़कियों ने हिजाब पहनकर फुटबॉल मैच खेला. उन्होंने खेल के माध्यम से अपना मत जाहिर किया. लड़कियों ने कहा कि हिजाब पहनना उनका अधिकार है.

Advertisement
X
हिजाब पहनकर ग्राउंड पर फुटबॉव खेलतीं लड़कियां.
हिजाब पहनकर ग्राउंड पर फुटबॉव खेलतीं लड़कियां.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिंदू लड़कियों ने दुपट्ठा पहनकर किया सपोर्ट
  • मुस्लिम लड़कियां बोलीं- हिजाब बहनना हमारा हक

हिजाब को लेकर एक तरफ देश के अलग-अलग कोनों में हंगामा मचा है. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई से हिजाब पहनकर लड़कियों के फुटबॉल खेलने का मामला सामने आया है. इन लड़कियों ने खेल के माध्यम से हिजाब के मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की. इस खेल में खास बात यह रही कि हिंदू लड़कियों ने दुपट्टा बांधकर मुस्लिम लड़कियों का सपोर्ट किया.

फुटबॉल मैच मुंबई के मुंब्रा इलाके में खेला गया. खेल में शामिल हुईं मुस्लिम लड़कियों का कहना है कि हिजाब पहनना उनका हक है और वे इसे पहनती रहेंगी. वहीं, हिन्दू लड़कियों का कहना है कि कुछ भी पहनने पर पाबंदी नहीं होनी चाहिए.

MP के भोपाल में हुआ था फुटबॉल मैच

इससे पहले 9 फरवरी को भोपाल के प्रियदर्शिनी कॉलेज की लड़कियों ने भी हिजाब पहनकर फुटबॉल खेला था. इतना ही नहीं यहां कुछ लड़कियों ने क्रिकेट भी खेला था. बता दें कि मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह के एक बयान के बाद अटकलें लगाईं जा रही थीं कि मप्र में हिजाब बैन किया जा सकता है. हालांकि, बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि फिलहाल सरकार का ऐसो कई इरादा नहीं है.

लड़कियां

6 लड़कियों से शुरू हुआ था विवाद

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में ये सारा विवाद जनवरी महीने में तब शुरू हुआ था जब 6 लड़कियां हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई थीं और उन्हें एंट्री नहीं दी गई. तभी से कर्नाटक में हिजाब को लेकर बवाल शुरू हुआ. कुछ दिन पहले शिमोगा में तो हिंसक प्रदर्शन तक देखने को मिल गया जहां पर पुलिस को फोर्स का इस्तेमाल करना पड़ गया और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. अभी के लिए इस मामले की सुनवाई कोर्ट में हो रही है. 

Advertisement
Advertisement