scorecardresearch
 

मूंगफली में हरा रंग मिलाकर बनाते थे नकली पिस्ता, छापेमारी में 12 लाख के माल के साथ 2 गिरफ्तार

नागपुर में पुलिस ने नकली पिस्ता बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा. इस दौरान 12 लाख के माल के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.जानकारी के मुताबिक वहां मूंगफली के दानों को हरे रंग के केमिकल में मिलाकर उसका नकली पिस्ता तैयार किया जाता था. फिर माल को सुखाने के लिए छत पर रखा जाता था.

Advertisement
X
पिस्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पिस्ता (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नागपुर पुलिस और अन्न व औषधि प्रशासन विभाग ने नागपुर के जागनाथ बुधवारी इलाके में नकली पिस्ता बनाने वाले कारखाने पर छापा मारा है. पुलिस ने व्यापारी के कब्जे से पिस्ते के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला केमिकल युक्त हरे रंग का मूंगफली दाना और अन्य माल जब्त किया है. आरोपी व्यापारी के नाम दिलीप पौनीकर और मनोज आत्माराम नंदनवार हैं.

जब नागपुर पुलिस की टीम गस्त कर रही थी, तभी मनोज नाम का व्यक्ति तीन बोरे निकली पिस्ता ले जाते हुए पुलिस ने पकड़ा था. पूछताछ में उसने नकली पिस्ता दिलीप नाम के व्यक्ति से खरीदने की जानकारी दी, इसके बाद दिलीप ट्रेडर्स में छापा मारा गया.

मूंगफली के दानों में मिलाया हरा केमिकल

आर तावड़े नामक पुलिस अधिकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान दो मजदूर हाथ से नकली पिस्ता तैयार कर रहे थे. वे मूंगफली के दानों को हरे रंग के केमिकल में मिलाकर उसका पिस्ता के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. कुछ माल सुखाने के लिए भी छत पर रखा हुआ था. 

पुलिस को छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी

छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि कैसे वे लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे. कार्रवाई के दौरान मूंगफली के दाने के 36 बोरे और अन्य माल भी बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान ऐसे कुल बारह लाख रुपये का माल आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया है. इस मामले में कुछ सोनपापड़ी कारखानों के नाम भी सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement