scorecardresearch
 

'लौटकर वापस आऊंगा' का जिक्र कर बोले फडणवीस- आ गया हूं और किसी और को भी लाया हूं

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने 'लौटकर वापस आऊंगा' कविता ट्वीट की थी. विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार के बहुमत साबित करने के बाद फडणवीस ने अपने इस पुराने बयान को याद किया.

Advertisement
X
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देवेंद्र फडणवीस ने याद किया अपना पुराना बयान
  • कहा- एक सच्चे शिवसैनिक को बनाया गया सीएम

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बाद सरकार बदल गई. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़े बेआबरू होकर महाराष्ट्र की सत्ता से बेदखल होना पड़ा. उद्धव ठाकरे ने जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया, तब देवेंद्र फडणवीस का एक ट्वीट वायरल होने लगा.

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बागी गुट और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद फिर से इसका जिक्र किया है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जब महा विकास अघाड़ी की सरकार आई थी, तभी मैंने कहा था कि ये सरकार नैसर्गिक नहीं है जो टिकेगी नहीं.

उन्होंने कहा है कि तब मैंने एक कविता सुनाई थी- मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसे लेकर मेरा मजाक भी बनाया गया. उन्होंने कहा कि आज मैं वापस आ गया हूं और अपने साथ किसी और को (एकनाथ शिंदे को) भी लेकर आया हूं.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिन लोगों ने मेरा अपमान किया, उनसे मेरा बदला यही है कि मैंने उन्हें माफ कर दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में हर चीज को दिल पर नहीं लेना चाहिए. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीति में हर किसी को आलोचना सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए. हमने बयान देने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए भी लोगों को जेल जाते देखा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम अपनी आलोचना सुनने के लिए तैयार हैं. हम आलोचना पर प्रतिक्रिया भी व्यक्त करेंगे लेकिन पूरे सलीके के साथ. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारे गठबंधन ने बहुमत साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर फिर से शिवसेना के साथ सरकार बनाई है. एक सच्चे शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया गया है. मैं अपनी पार्टी के निर्देश पर डिप्टी सीएम बना हूं.

 

Advertisement
Advertisement