छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती उत्सव आगरा किले में मनाने की इजाज़त देने की मांग के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर नोटिस जारी किया है.
दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने कोर्ट को बताया कि NGO, निकायों या आम लोगों को आगरा किले जैसे संरक्षित स्मारकों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की इजाजत नहीं है.
ASI ने कहा, अगर महाराष्ट्र सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन करती है तो कार्यक्रम की इजाजत दी जा सकती है. ASI ने कहा कि अगर आज एक NGO तो कल दूसरे NGO भी ऐसे आयोजनों को करने की मांग करेंगे. दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज का जयंती उत्सव आगरा किले में मनाने की इजाज़त मांगी गयी थी.
RR पाटिल फाउंडेशन ने दिल्ली हाई कोर्ट में ASI के आदेश को चुनौती दी. ASI ने शिवजी की जयंती उत्सव आगरा किले में मनाने की इजाज़त देने से इनकार कर दिया था.
याचिका में आगरा किले में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती उत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने की मांग की गयी थी. आगरा किला में इससे पहले आगा खां फाउंडेशन दीवान ए आम में सांस्कृतिक प्रस्तुति और अवार्ड समारोह कर चुका है.