scorecardresearch
 

दाऊद के करीबी फारुक टकला के खिलाफ पासपोर्ट धोखाधड़ी मामले में चार्जशीट दाखिल

अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला के खिलाफ पासपोर्ट धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. फारुक टकला 1993 बम ब्लास्ट केस के बाद फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने में कामयाब हो गया था. उसे दिल्ली एयरपोर्ट से 8 मार्च 2018 को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
दाऊद का साथी फारुक टकला (फाइल फोटो)
दाऊद का साथी फारुक टकला (फाइल फोटो)

अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के करीबी फारुक टकला के खिलाफ पासपोर्ट धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. फारुक टकला 1993 बम ब्लास्ट केस के बाद फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश भागने में कामयाब हो गया था. मोहम्मद फारुक उर्फ फारुक टकला को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से 8 मार्च 2018 को गिरफ्तार किया गया था.

टकला के पास से मिला था मुश्ताक के नाम का पासपोर्ट

टकला एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए दुबई से भारत आया था. सूत्रों का दावा है कि इस मामले में केंद्रीय एजेंसियों ने दखल दी थी. वह गिरफ्तारी के समय उसके पास से मुश्ताक मोहम्मद मियां के नाम से जारी पासपोर्ट (नंबर J6435628) मिला था.

दाऊद के लिए काम करता था टकला

मुंबई की विशेष कोर्ट में दाखिल आरोप पत्र में कहा गया है कि फारुक टकला ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट हासिल करने के लिए मुश्ताक नाम से गलत जानकारी मुहैया कराई थी. उसने इसी नाम का इस्तेमाल दुबई और अन्य खाड़ी देशों में रहने के लिए किया था. वह दाऊद के लिए काम करता था और उसने 1993 में मुंबई धमाकों के लिए विस्फोटकों व अन्य सामग्री उपलब्ध कराने में मदद की थी.

Advertisement

मुंबई की आर्थर रोड जेल में है बंद

आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद से फारुक टकला मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है. उसके खिलाफ सीरियल बम धमाकों में हाथ होने के आरोप में मुकदमा चल रहा है. इसके साथ ही सीबीआई ने पासपोर्ट जालसाजी मामले में भी उसके खिलाफ पिछले साल मामला दर्ज किया था. पासपोर्ट मामले की जांच पूरी करने के बाद सीबीआई ने अब आरोप पत्र दाखिल किया है.

Advertisement
Advertisement