scorecardresearch
 

मुंबई: फिरौती मांगने के आरोप में दाऊद इब्राहिम का भाई गिरफ्तार

माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर और उसके साथी को जबरन वसूली और हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई के जे जे मार्ग थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल माडवी ने बताया कि कास्कर और उसके साथी शब्बू को कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद पकड़ा गया.

Advertisement
X

माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर और उसके साथी को जबरन वसूली और हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मुंबई के जे जे मार्ग थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल माडवी ने बताया कि कास्कर और उसके साथी शब्बू को कई घंटे तक पूछताछ करने के बाद पकड़ा गया.

एस्टेट एजेंट सलीम शेख की शिकायत केपर बायकुला पुलिस थाने में सोमवार रात एफआईआर दर्ज की गई. शिकायत में कहा गया है कि कास्कर और उसके लोगों ने पिछले शुक्रवार को सलीम के साथ हाथापाई करने के बाद उससे तीन लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने बताया कि यह घटना दक्षिणी मुंबई के भेंडी बाजार इलाके में पाकमोडिया स्ट्रीट में डामरवाला बिल्डिंग के एक कमरे में हुई.

बाद में इस मामले को जे जे मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया क्योंकि कथित फिरौती की घटना उसी थाने के क्षेत्राधिकार में घटी है. जेजे मार्ग पुलिस थाने के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल माडवी ने बताया, 'कास्कर समेत तीन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 385, 323 और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है.'

कास्कर को साल 2003 में संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यार्पित कर भारत लाया गया था. उस दौरान वह हत्या के एक मामले औरविवादास्पद 'सारा सहारा' मामले का आरोपी था. 'सारा सहारा' मामले में सरकारी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से एक इमारत का निर्माण किया गया था. लेकिन साल 2007 में अदालत ने दोनों ही मामलों में उसे बरी कर दिया था.

Advertisement

इकबाल कास्कर अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का पांचवा भाई है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement