महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है. शनिवार को राज्य में 86 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस समय कुल 595 एक्टिव केस हैं. वहीं आज 749 मरीजों ने संक्रमण से पूरी तरह उबर कर रिकवरी दर्ज की है.
वहीं अगर इस साल की बात करें तो जनवरी 2025 से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,362 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 31 मामले पुणे शहर में सामने आए हैं, जबकि ग्रामीण पुणे में दो मामले दर्ज किए गए हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 28, पिंपरी-चिंचवड़ में 7, ठाणे में 6, छत्रपति संभाजीनगर में 4, नागपुर में 3, मीरा-भायंदर में 2 तथा सतारा, कोल्हापुर और सांगली में एक-एक मामला सामने आया है. इससे यह साफ है कि संक्रमण का फैलाव राज्य के कई हिस्सों में बना हुआ है.
जनवरी 2025 से अब तक राज्य में कुल 16,226 कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,362 पॉजिटिव पाए गए हैं. मुंबई में इस वर्ष अब तक 640 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 634 केवल मई महीने में ही सामने आए हैं, जो संक्रमण के हालिया तेज प्रसार की ओर इशारा करता है.
हालांकि राहत की बात यह है कि शुक्रवार से शनिवार के बीच कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई है. राज्य में इस वर्ष अब तक कुल 18 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है, जिनमें से 17 मरीजों को पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियां थीं.
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में बदलाव और त्योहारों के सीजन में लोगों की बढ़ती आवाजाही से संक्रमण के मामले फिर से बढ़ सकते हैं.