देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप चरम पर है. वहीं महाराष्ट्र से रोजाना आने वाले आंकड़ों में रविवार को कमी देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक रविवार को राज्य में 48,401 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 60 हजार 226 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 86.4 फीसदी हो गया है. ऐसे में राज्य में अब तक 44,07,818 मरीज पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 6,15,783 हैं.
वहीं कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े को देखें तो रविवार को राज्य में 572 लोगों की मौत की खबर है. ऐसे में राज्य की मृत्यु दर 1.49 फीसदी है. अभी तक लिए गये 2,94,38,797 सैम्पल में से 51,01,737 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य में 36,96,896 लोग होम क्वारंटाइन हैं, वहीं 26,939 लोग केयर सेंटर में क्वारंटाइन हैं.
इसके अलावा मुंबई में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होता दिखाई दे रहा है. रविवार को मुंबई में 2,403 नए कोरोना केस दर्ज किये गए. वहीं कोरोना की वजह से 68 लोगों की मौत हो गयी.
क्लिक करें- चार राज्यों में कोरोना से पिछले 24 घंटे में नहीं गई किसी की जान, राष्ट्रीय मृत्यु दर में भी गिरावट
16.94 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 20 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 10 लाख की आबादी पर राष्ट्रीय मृत्यु औसत (176) से कम है, जबकि 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में यह राष्ट्रीय स्तर से अधिक है. वहीं टीकाकरण की बात करें, इसमें भी तेजी लाई गई है. अब तक 16.94 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
कुल कोरोना वैक्सीन की डोज की बात करें तो 66.78 प्रतिशत वैक्सीन की डोज महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश को दी गई हैं, वहीं 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को अब तक 17,84,869 को खुराकें दी जा चुकी हैं.