scorecardresearch
 

रेस्टोरेंट संचालकों की मांग- मिले शराब का अनसोल्ड स्टॉक खत्म करने की अनुमति

एसोसिएशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि हम रेस्टोरेंट्स नहीं खोलेंगे, लेकिन हमें अनसोल्ड स्टॉक खत्म करने की अनुमति दी जाए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का किया वादा
  • कहा- अनसोल्ड हैं 10 करोड़ के शराब और बीयर

कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की तादाद 15000 के पार पहुंच चुकी है. अकेले राजधानी मुंबई में ही कोरोना के लगभग 10000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. लगातार बढ़ती मरीजों की तादाद के बीच राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुरूप प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है.

शराब की दुकानें खुलीं, तो एक दिन में ही 11 करोड़ की शराब बिकी. अब होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया ने भी शराब और बीयर की बोतलों की एक्सपायरी डेट करीब होने का हवाला देते हुए इसे बेचने की अनुमति देने की मांग की है. एसोसिएशन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि हम रेस्टोरेंट्स नहीं खोलेंगे, लेकिन हमें अनसोल्ड स्टॉक खत्म करने की अनुमति दी जाए.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

एसोसिएशन के अनुसार पूरे प्रदेश में लाइसेंसधारकों के पास लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य के शराब और बीयर का स्टॉक है, जिसकी एक्सपायरी डेट करीब है. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरबख्शीष सिंह कोहली ने कहा अब तक नहीं बिक सके इस स्टॉक को खत्म करने की अनुमति मिलती है तो नुकसान कम होगा और पूंजी भी कार्यशील होगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण होटल और रेस्टोरेंट्स काफी प्रभावित हुए हैं. इस अवधि के दौरा शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सिंह ने कहा कि एक्साइज डिपार्टमेंट ने परमिट रूम लाइसेंस निलंबित कर दिए थे. बगैर बिके रह गए स्टॉक को खत्म करने की अनुमति मिलने की उम्मीद व्यक्त करते हुए सिंह ने कहा कि अब सरकार ने शराब की बिक्री पर प्रतिबंध में सरकार ने ढील दे दी है. उन्होंने कहा कि इससे हमारे व्यवसाय में भी पूंजी कार्यशील हो सकेगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 5000 रेस्टोरेंट्स एसोसिशन से जुड़े हैं. एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दमन दीव और सिलवासा के प्रशासन से भी अनसोल्ड स्टॉक खत्म करने के लिए अनुमति देने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement