देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस से देश में 52 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण मौत के आंकड़े में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच कोरोना के कारण एक सीआईएसएफ कर्मी की भी मौत हो गई.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. अब महाराष्ट्र में एक सीआईएसएफ कर्मी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है. मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात 55 वर्षीय सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल को कल ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि आज कोरोना वायरस के कारण उनकी मौत हो गई.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 18120 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 650 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कितने कोरोना मरीज?
वहीं देश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामले 50 हजार के पार हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस के 52952 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इसके अलावा 1783 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.