कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. लॉकडाउन के कारण यात्रा करने के सभी साधन बंद हैं. ऐसे में लोग पैदल ही अपने गांव जाने के लिए निकल पड़े हैं. एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के पालमघर से सामने आया है. जहां अपने गांव जाने के लिए निकले लोग बॉर्डर बंद होने के कारण वापस आ रहे थे तभी सड़क हादसे में कई लोगों की जान चली गई.
पालमघर जिले के वसई इलाके में राष्ट्रीय महामार्ग विरार के पास एक तेज रफ्तार टेम्पो ने चार लोगों को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. ये दर्दनाक हादसा शनिवार सुबह हुआ.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, मुंबई में लॉकडाउन होने के बाद ये लोग गुजरात अपने गांव जाने के लिए पैदल ही निकल गए थे. गुजरात की तरफ जाते समय बॉर्डर बंद होने कारण उन्हें वापस भेज दिया गया. इस दौरान पालमघर जिला के वसई की ओर वापस आते समय एक तेज रफ्तार टेम्पो ने टक्कर मार दी और चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ यूपी-बिहार के लिए निकली जनता, दिल्ली बॉर्डर पर मजदूरों का हुजूम
लॉकडाउन के कारण गरीबों को रोजी रोटी की चिंता सता रही है. मजदूर महानगरों को छोड़कर पैदल ही गांव की ओर चल दिए हैं. वहीं मजदूर तबके के लोग जिनके पास काम बंद हो जाने के कारण ना खाने की व्यवस्था है ना रहने का ठिकाना, वे इस भय के कारण अपने गांव की ओर निकल रहे हैं. ऐसे में रास्ते में कई तरह की अनहोनी की आशंका है.
कई राज्यों की सरकार मजदूरों के पलायन को लेकर चिंतित हैं और दूसरे राज्यों में रुके अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की अपील भी कर रही है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार को पलायन कर रहे लोगों की खोज खबर लेकर उन्हें बुनियादी सुविधाएं देनी चाहिए, ताकि पैदल ही गांव के लिए निकलने से लोग बचें.
ये भी पढ़ें- यूपी के बॉर्डर पर फंसे मजूदर ना हों परेशान, योगी सरकार ने किए ये इंतजाम