महाराष्ट्र के मोहसिन नाम के एक और छात्र पर हमला किया गया है. हमला उस वक्त हुआ जब मोहसिन मोहम्मद शेख पुणे से परीक्षा देने बुलढाना आया था. लेकिन दो बाइक सवार उसे जबरन बाइक पर बैठा कर उसे कॉलेज से कुछ दूर ले गए. जहां पहले से एक जीप में करीब 12 लोग मौजूद थे. उन सभी ने मोहसिन से नाम-पता पूछा. इसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी.
मोहसिन के मुताबिक वो जिस ऑटो में बैठकर आया था उसका ड्राइवर लगातार उससे नाम पता पूछ रहा था. उसने मोहसिन का नाम लेकर पुणे में फसाद होने का जिक्र भी किया था.
हम आपको बता दें की पिछले हफ्ते पुणे में सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल मोहसिन की हत्या की जा चुकी है. विवाद फेसबुक पर अपलोड की गई कुछ आपत्तिजनक सामग्री से बढ़ा था.