मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन में सोमवार को एक खास यात्री ने सफर किया. सीएसटी से कल्याण जाने वाली शाम 6.29 की लोकल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आम यात्रियों के साथ बैठकर उनसे बातें करते हुए सफर किया.
दरअसल मुख्यमंत्री को सोमवार की शाम एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कल्याण जाना था. उनका कार्यक्रम सुबह से ही काफी व्यस्त था इसलिए वे सुबह से ही टाइम बचाने पर जोर दे रहे थे. सुबह अलीबाग जाने के लिए भी उन्होंने गेटवे से बोट का सफर किया. वापस लौटे तो कुलाबा में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. सड़क मार्ग से कल्याण पहुंचने में काफी वक्त लगता इसलिए कुलाबा का कार्यक्रम खत्म कर सीएम का काफिला सीधे सीएसटी स्टेशन पहुंच गया. वहां 6.29 की कल्याण लोकल प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. जब अचानक सीएम अपनी टीम के साथ इस लोकल के एक डिब्बे में चढ़े तो लोगों को सुखद आश्चर्य हुआ.
शाम को ऑफिस से घर लौटने वाले आम मुंबईकरों की भीड़ सीएसटी स्टेशन पर थी. ऐसे में सीएम के साथ उनकी सुरक्षा में लगे जवानों की बड़ी टीम देखकर कई यात्रियों की भौंहे तन गईं थी, लेकिन जब सीएम ने लोकल के डिब्बे में पहुंचकर यात्रियों से बात करना शुरू की तो माहौल सामान्य होता चला गया. कई यात्रियों ने लोकल ट्रेनों में भीड़ कम करने का कोई इंतजाम करने की रिक्वेस्ट सीएम से कर डाली.
मोबाइल फोन के कई कैमरे एक साथ चालू हो गए. कोई सेल्फी ले रहा था तो कोई वीडियो बना रहा था. कई यात्रियों ने तो सीधे अपने घर पर फोन लगाकर सीएम की बात ही अपने घर वालों से करवा दी. लोगों के कई तरह के आग्रहों को सीएम पूरा करने की कोशिश करते रहे और इस तरह सोमवार को 6.29 की सीएसटी-कल्याण लोकल का सफर कई लोगों को लिए यादगार बन गया.