महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है, जिसमें फैक्ट्री के कई कर्मचारी घायल हो गए हैं. इस धमाके के बाद आसमान में बैगनी रंग का धुआं छा गया. इसके चलते आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. यह धमाका ठाणे जिले के बदलापुर के नजदीक ओंकार केमिकल फैक्ट्री में 26 नवंबर को हुआ.
इस हादसे के बाद दमकल वाहन फौरन घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. अभी राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. बताया जा रहा है कि अभी फैक्ट्री के अंदर कुछ कर्मचारी मौजूद है. उनको बचाने और बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हालांकि अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
इससे पहले अगस्त महीने के आखिरी में महाराष्ट्र के धुले में एक केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा धमाके में 58 लोग जख्मी हुए थे. इस हादसे के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था.
महाराष्ट्र के ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में यह धमाका उस समय हुआ है, जब सूबे में सियासी घमासान जारी है. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट कराने के आदेश के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन ने अपना नेता चुना गया. अब वो एक दिसंबर को उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.