कोरोना महामारी के चलते आम मुंबईकरों के लिए मुंबई लोकल रेल सेवा को बंद रखा गया है. वहीं मध्य रेलवे ने वातानुकुलित (AC) लोकल ट्रेनों की शुरुआत कर दी है. इन 10 वातानुकुलित (AC) लोकल ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू हो गया है. आज कुर्ला से सीएसटी के लिए पहली AC लोकल ट्रेन सुबह 5:42 बजे रवाना की गई.
हालांकि, सुबह का वक्त होने के कारण और बहुत से लोगों को AC लोकल के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते यात्री न के बराबर दिखाई दिए. बता दें कि मुंबई में कुल 10 AC लोकल ट्रेनों को शुरू किया गया है जो मुख्य रूप से CST से कल्याण के बीच चलेंगी.
Maharashtra: AC local services on Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (CSMT)-Kalyan section begins from today.
— ANI (@ANI) December 17, 2020
A local says," It's a good step and will be a relief for us in summer."
Central Railway has decided to run 10 AC local services on the section from today. pic.twitter.com/UWQZoHLJRn
AC लोकल ट्रेनों के प्लेटफार्म पर आने से पहले कुर्ला के प्लेटफार्म नंबर 3 को पानी से धोया गया, उसके बाद AC लोकल वहां पहुंची. किराए की बात करें तो सीएसटी से कल्याण का किराया 210 रुपये रखा गया है, ये AC लोकल सोमवार से शनिवार के बीच चलेगी और सभी स्टेशन पर रुकेगी.
ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि एक तरफ कोरोना महामारी के चलते आम मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन बंद है, वहीं इतना किराया देकर कितने लोग AC लोकल में सफर करेंगे.
(रिपोर्ट- एजाज खान)
ये भी पढ़ें-