scorecardresearch
 

गणेश चतुर्थी पर भक्तों के लिए गुड न्यूज! रेलवे ने महाराष्ट्र के इस रूट पर शुरू की स्पेशल ट्रेन

गणेश चुतर्थी के अवसर पर महाराष्ट्र की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ सीट के लिए काफी मारामारी होती है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर रेलवे ने बप्पा के भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कोल्हापुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है.

Advertisement
X
Indian Railway
Indian Railway

पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है, महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी पर एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. 19 सितंबर से 28 सितंबर तक देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसके लिए मध्य रेलवे (Central Railway) की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. ये ट्रेन कोंकण जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई गई है. रेलवे ने नियमित ट्रेनों के साथ कोंकण जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी की गई है. ये ट्रेन 23 सितंबर को मुंबई से कोल्हापुर के लिए रवाना की जाएगी. इस ट्रेन के चलने से पश्चिमी महाराष्ट्र के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.

बता दें कि गणेश चुतर्थी पर महाराष्ट्र की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बीच सीटों के लिए काफी मारामारी होती है. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर रेलवे ने बप्पा के भक्तों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से कोल्हापुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. हालांकि, ये ट्रेन केवल वन वे होगी.

गणेश चतुर्थी स्पेशल CSMT-कोल्हापुर एक्सप्रेस ट्रेन (01099) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23 सितंबर 2023 को रात 12.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 11.30 बजे कोल्हापुर पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन दादर, कल्याण, लोनावला, पुणे, जेजुरी, लोणंद, सतारा, करद, किरलोसकरवादी, संगली, मिराज, हातकणंगले स्टेशनों पर रुकेगी.

Special Train

ट्रेन में 24 ICF कोच होंगे. इसमें 12 स्लीपर कोच, दो SLR, दो 2AC, चार 3AC और चार जनरल क्लास कोच होंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement