scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: ठाणे के मुंब्रा में अवैध मार्च निकालने पर SDPI कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा में बिना अनुमति फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च निकालने पर SDPI कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ. 35 लोगों के समूह में से 10 की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और 126(2) व मुंबई पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा में फिलिस्तीन के समर्थन में बिना अनुमति मार्च निकालने के मामले में पुलिस ने सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि 28 मार्च को अमृत नगर इलाके में एक समूह ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और मस्जिद के सामने दुआ (प्रार्थना) सभा का आयोजन किया.

35 लोगों ने लिया था हिस्सा, 10 की हुई पहचान

मुंब्रा पुलिस के अनुसार, इस अवैध मार्च में कुल 35 लोग शामिल थे, जिनमें से 10 की पहचान कर ली गई है. ये सभी बिना अनुमति के मार्च निकालने, झंडे लहराने और सार्वजनिक स्थान पर विरोध प्रदर्शन करने में शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऐसे फंसाते थे ग्राहक, होटल में चल रहा था देह व्यापार

किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला?

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyay Sanhita) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन) और धारा 126(2) (गलत तरीके से अवरोध उत्पन्न करना) के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस कर रही जांच और गिरफ्तारियां संभव

Advertisement

मुंब्रा पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में RSS के ट्रेनिंग कैंप पर पत्थरबाजी, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement