scorecardresearch
 

किताब में लिंग जांच का सुझाव देने वाले आयुर्वेद गुरु बालाजी तांबे पर केस दर्ज

तांबे पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब 'आयुर्वेदिक गर्भ संस्कार' में लिंग परीक्षण की तकनीक बताई है.

Advertisement
X
आयुर्वेद एक्सपर्ट बालाजी तांबे
आयुर्वेद एक्सपर्ट बालाजी तांबे

महाराष्ट्र सरकार ने आयुर्वेद गुरु बालाजी तांबे पर लिंग जांच करवाने का सुझाव देने के मामले में केस दर्ज करवाया है. बालाजी तांबे पर 'प्रि-कन्सेप्शन और प्रि नटल डायग्नॉस्टिक टेकनीक्स (PCPNDT) एक्ट' का उल्लंघन करने को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है.

तांबे पर आरोप है कि उन्होंने अपनी किताब 'आयुर्वेदिक गर्भ संस्कार' में लिंग परीक्षण की तकनीक बताई है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनी जिसने प्रथम दृष्टया यह माना कि किताब में ऐसी कई बातें हैं जिसके आधार पर केस को आगे बढ़ाया जा सकता है.

संगमनेर अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर राजीव घोडके ने राज्य सरकार की तरफ से तांबे के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले पर तांबे की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement