scorecardresearch
 

सांगली: आधी रात को नहर में गिरी ऑल्टो कार, एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत

यह कार हादसा आधी रात करीब 12:30 बजे के आसपास हुआ. मृतक तासगांव के सिविल इंजीनियर राजेंद्र जगननाथ पाटिल के परिवार से हैं. तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचनी इलाके में आधी रात को एक ऑल्टो कार के ताकारी नहर में गिर जाने से यह हादसा हो गया.

Advertisement
X
सांगली में नहर में गिरी कार
सांगली में नहर में गिरी कार

महाराष्ट्र के सांगली में एक भीषण कार दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई. तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचणी गांव के पास आधी रात को एक ऑल्टो कार ताकारी नहर में गिर गई. इस भयानक कार हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई जबकि एक लड़की की हालत गंभीर है.

नहर में गिरी कार

यह कार हादसा आधी रात करीब 12:30 बजे के आसपास हुआ. मृतक तासगांव के सिविल इंजीनियर राजेंद्र जगननाथ पाटिल के परिवार से हैं. तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचनी इलाके में आधी रात को एक ऑल्टो कार के ताकारी नहर में गिर जाने से यह हादसा हो गया.

road accident

घायलों और मृतकों के नाम

इस दुर्घटना में मृतकों और घायलों के नाम मृतक इंजीनियर राजेंद्र जगननाथ पाटिल (उम्र 60 साल), ड्राइवर, पत्नी सुजाता राजेंद्र पाटिल (उम्र 55 साल), बेटी प्रियंका अवधूत खराड़े (उम्र 30 साल), पोती ध्रुवा (उम्र तीन साल), राजवी (उम्र दो साल), कार्तिकी (उम्र एक साल), घायल बेटी स्वप्नाली विकास भोसले (उम्र 30 साल) हैं.

इनपुट: स्वाती चिखलीकर

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement