मुंबई के भायखला इलाके में एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता सचिन रम्मुरथ कुर्मी की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. शुक्रवार रात वह क्षेत्रीय दौरे पर थे, जब तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिसमें उनके शरीर पर 20 से ज्यादा जख्म के निशान पाए गए. अब पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
स्थानीय पुलिस ने अनिल उर्फ अन्या काले और विजय उर्फ पपया काकड़े को हिरासत में लिया है. हालांकि, इस घटना में और भी आरोपी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विजय उर्फ बुआ कुलकर्णी और दिलीप वाघस्कर को इस मामले में संदिग्ध माना जा रहा है. कुलकर्णी पिछले चार दिनों से पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि वाघस्कर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: वेस्ट बंगाल में बलात्कार के बाद बच्ची की हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, आरोपी का सनसनीखेज खुलासा
पुरानी रंजिश की वजह से हत्या की आशंका
शुरुआती जांच से पता चला कि, कुलकर्णी ने मृतक के भाई को 9 लाख रुपए उधार दिए थे. पैसे की वसूली को लेकर दोनों के बीच अक्सर तकरार होती थी और इसे हत्या का संभावित कारण माना जा रहा है. गौरतलब है कि एनसीपी नेता ने कुलकर्णी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. मसलन, यह कहा जा रहा है कि किसी पुरानी रंजिश की वजह से उनका मर्डर किया गया है.
यह भी पढ़ें: टीचर की पत्नी से था अफेयर, बातचीत बंद किया तो वहसी बना चंदन, अमेठी हत्याकांड में पुलिस का बड़ा दावा
एनसीपी के प्रमुख नेताओं में थे सचिन कुर्मी
इस दर्दनाक हत्या ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, क्योंकि सचिन कुर्मी भायखला डिवीजन में एक प्रमुख नेता माने जाते थे. मुंबई पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को देखा जा रहा है. एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल ने कहा कि उनसे हत्या के एक दिन पहले ही बात हुई थी. उन्होंने अपने क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों पर बात की थी. वह उनके परिवार से मिलने उनके घर भी पहुंचे थे.