scorecardresearch
 

मुंबई के जुवेनाइल हाउस में हिरासत के दौरान 17 साल के किशोर की मौत

मुंबई के जुवेनाइल हाउस में हिरासत के दौरान बर्बर तरीके से पिटाई किए जाने से 17 साल के एक किशोर की मौत हो गई. आरोप के मुताबिक, लड़के के साथ कुकर्म भी किया गया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मुंबई के जुवेनाइल हाउस में हिरासत के दौरान बर्बर तरीके से पिटाई किए जाने से 17 साल के एक किशोर की मौत हो गई. आरोप के मुताबिक, लड़के के साथ कुकर्म भी किया गया.

पिटाई का आरोप जुवेनाइल हाउस में मृतक के साथ रहे रहे दो लड़कों और वॉर्डन पर है. मामला मुंबई के माटुंगा स्थ‍ित डेविड सासून जुवेनाइल होम का है. पिटाई से मरने वाले लड़के को बीते 17 अप्रैल को चोरी के आरोप में यहां लाया गया था. मरने से पहले उसने पुलिस को बयान दिया कि उसे बुरे से टॉर्चर किया गया. उसने पिटाई करने वाले दो लड़कों और वॉर्डन का नाम लिया.   

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे को बांस से बुरी तरह पीटा गया. परिजन अब राज्य सरकार से फरियाद करने की सोच रहे हैं. बहरहाल, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement