scorecardresearch
 

सीट बंटवारे पर नया पेच, सहयोगी दलों को फॉर्मूला नामंजूर, मनाने के मूड में BJP

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी के बीच नया पेच आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने शिवसेना के ताजा प्रस्ताव पर सहयोगी दलों की सहमति लेने के बाद ही हामी भरने का मन बनाया है.

Advertisement
X
शिवसेना नेता संजय राउत और बीजेपी नेता विनोद तावड़े
शिवसेना नेता संजय राउत और बीजेपी नेता विनोद तावड़े

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे के मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी के बीच नया पेच आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने शिवसेना के ताजा प्रस्ताव पर सहयोगी दलों की सहमति लेने के बाद ही हामी भरने का मन बनाया है.

ताजा फॉर्मूले के मुताबिक, शिवसेना 151, बीजेपी 130 और सहयोगी दलों के सात सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव है. सूत्र बता रहे हैं कि यह फॉर्मूला सहयोगी दलों को नामंजूर है. बीजेपी अब इन दलों को मनाने का मूड बना रही है. मंगलवार दोपहर दोनों दलों के नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस करके इस प्रस्ताव पर सहमति जताई थी. इसके बाद सीट बंटवारे पर जारी गतिरोध की समाप्त माना जा रहा था.

मंगलवार दोपहर बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे का नया फॉर्मूला साझा किया. इसमें शिवसेना को 151 और बीजेपी को 130 सीटें मिलने का प्रस्ताव है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. इसका मतलब यह हुआ कि सहयोगियों को केवल 7 सीटें मिलेंगी. याद रहे कि पिछले चुनाव में सहयोगी पार्टियां 18 सीटों पर चुनाव लड़ी थीं.

Advertisement

शिवसेना-बीजेपी ने यह साफ किया है कि अभी सहयोगियों से बातें नहीं की गई हैं और शाम को इनसे बातें होंगी. फॉर्मूले के अनुसार जो अन्य सहयोगी दल हैं, उनसे बात कर उनकी सीटों को इन दो दलों (बीजेपी-शिवसेना) के बीच बांटा जाएगा. साथ ही उन दलों को विधान परिषद में जगह देने की बात कही जाएगी.

शिवसेना की ओर से इस प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद संजय राउत तो बीजेपी की ओर से विनोद तावड़े मौजूद थे. विनोद तावड़े ने कहा, ‘हमारी मीटिंग खत्म हो गई है. महायुति बनी रहे यही भावना है. युति टूटे ऐसा दोनों दलों को नहीं लगता है.’ संजय राउत ने भी कहा, ‘हम गठबंधन में बने रहेंगे.’

महायुति में शिवसेना, बीजेपी के अलावा चार सहयोगी पार्टी आरपीआई, शिवसेना स्वाभिमानी शेतकारी संगठन, आरएसपी और शिव संग्राम हैं.

Advertisement
Advertisement