scorecardresearch
 

पुणे में बोले अमित शाह- चाणक्य ने खुद शिक्षक बनकर बनाए थे सम्राट

अमित शाह ने कहा कि हमारे स्कूलों की किताबों तक में राष्ट्र निर्माण में किए गए चाणक्य के कामों का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि यह चाणक्य की ही दूरदृष्टि थी जिसपर चलकर भारत आर्थिक रूप से मजबूत बना सका और आगे भी रहेगा.

Advertisement
X
पुणे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
पुणे में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को पुणे में चाणक्य के जीवन पर चर्चा के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चाणक्य पर बोलने के लिए मैं वक्ता के दौर पर बहुत छोटा हूं और उनके जीवन को किसी भाषण में समेट पाना मुश्किल है.

चाणक्य के जीवन पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से एक मजबूत भारत के निर्माण का काम किया है. साथ ही चाणक्य ने खुद शिक्षक बनकर सम्राटों को बनाने का काम किया. देश की सुरक्षा का सुनिश्चित करने का काम भी उनकी ही देन है. शाह ने कहा कि आज चाणक्य का अनुसरण करने वाले लोग काफी कम हैं और यह दुख की बात है.

अमित शाह ने कहा कि हमारे स्कूलों की किताबों तक में राष्ट्र निर्माण में किए गए चाणक्य के कामों का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा कि यह चाणक्य की ही दूरदृष्टि थी जिस पर चलकर भारत आर्थिक रूप से मजबूत बना सका और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि चाणक्य ने कई साल पहले ही विस्तृत विदेश नीति लिख दी थी जबकि कहा जाता है कि आजादी से पहले देश कोई विदेश नीति नहीं होती थी.

Advertisement

अमित शाह आज अपनी एक दिवसीय पुणे यात्रा पर हैं. वह यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और 'सम्पर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत प्रख्यात लेखक बाबा साहब पुरंदरे से भी मिलेंगे. इससे पहले उन्होंने निवडुंगा विठ्ठल मठ, नाना पेठ में महान संत ज्ञानेश्वर माउली पालखी के दर्शन भी किए.

Advertisement
Advertisement