महाराष्ट्र के अकोला से विधायक और मंत्री के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक रणधीर सावरकर ने गृहराज्य मंत्री रणजीत पाटिल को अपशब्द कहे और तीखी बहस की.
दरअसल मामला विधायक के निर्वाचन क्षेत्र अकोला का है, जहां विधायक की अनुपस्थिति में जिला क्री़ड़ा संकुल समिति द्वारा कैफेटेरिया और जिम का उद्घाटन किया जा रहा था, जिसे लेकर विधायक रणधीर सावरकर मंत्री जी पर भड़क गए.
जब उद्घाटन के बाद जलपान चल रहा था तभी विधायक रणधीर सावरकर आए और मंत्री रणजीत पाटिल की ओर आस्तीन चढ़ाकर बोले कि यह व्यवहार ठीक नहीं है यह हमारा अपमान है, यहां से ही दोनों के बीच कहासुनी शुरु हुई.
उद्घाटन को लेकर विधायक ने आपत्ति जताई और अधिकारयों को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि हमनें पहले ही बोला था उद्घाटन में जल्दी ना करें. हालांकि अधिकारियों ने कहा कि उद्घाटन सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर किया गया है.
मामले के सामने आते ही यह महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.