scorecardresearch
 

भीमा कोरेगांव हिंसाः गौतम नवलखा के मामले में SC ने दिल्ली HC के आदेश पर लगाई रोक

हाईकोर्ट ने दिल्ली और मुंबई में एनआईए की स्पेशल कोर्ट में चल रही कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा था. अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

  • हाईकोर्ट ने मांगे थे एनआईए कोर्ट में चल रही कार्यवाही के रिकॉर्ड
  • एनआईए ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर की थी याचिका

भीमा कोरेगांव हिंसा के मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा गिरफ्तार चल रहे हैं. गौतम नवलखा ने खुद को दिल्ली से मुंबई ले जाए जाने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि नवलखा को दिल्ली से मुंबई ले जाने में एनआईए ने जल्दबाजी दिखाई.

नवलखा की याचिका पर हाईकोर्ट ने दिल्ली और मुंबई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की स्पेशल कोर्ट में चल रही कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा था. अब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है. एनआईए की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया.

भीमा कोरेगांव: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- नवलखा को मुंबई भेजने में NIA ने दिखाई जल्दबाजी

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने गौतम नवलखा को भी नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है. एनआईए की याचिका पर अगली सुनवाई अब दो हफ्ते बाद होगी. गौरतलब है कि गौतम नवलखा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने 27 मई को एनआई विशेष अदालत में चल रही कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा था.

भीमा कोरेगांव केस: आरोपी प्रोफेसर आनंद तेलतुंबडे ने NIA के सामने किया सरेंडर

दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ एनआईए ने 27 मई को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. गौरतलब है कि नवलखा को एनआईए की विशेष अदालत ने 22 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. बता दें कि हिंसा के इस मामले में संलिप्तता के आरोप में नवलखा के अलावा चार अन्य मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Advertisement