भारिप-बहुजन महासंघ (बीबीएम) के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने पुणे में बुधवार को पत्रकार परिषद में कई मुद्दों पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो पार्टी धनगर, ओबीसी और मुस्लिम समाज के 2 प्रत्याशी चुनाव में उतरेगी, उस पार्टी के साथ तालमेल होगा. प्रकाश आंबेडकर ने 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नए राजनीतिक गठबंधन का ऐलान किया है. नए गठबंधन का नाम वंचित बहुजन आघाडी है.
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'शरद पवार को मैं प्रतिगामी नहीं मानता लेकिन उन्हें अपने स्टेप्स बदलने चाहिए. उनसे जो गलतियां हुई हैं वो ठीक करनी चाहिए. उन्होंने कहा हम पेशवाई का विरोध करते हैं, इसलिए शरद पवार ने पेशवाई पगड़ी नहीं पहनी, जिसका हम स्वागत करते हैं.
प्रकाश अंबेडकर ने संकेत दिए कि कांग्रेस के साथ गठबंधन हो सकता है. कांग्रेस को गुजरात चुनाव से सबक लेना चाहिए. मध्यप्रदेश में भी 22 प्रतिशत आदिवासी समाज है. यही स्थिति छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी है. अशोक चव्हाण ने कुछ दिन पूर्व बातचीत का प्रस्ताव दिया था जिस पर कांग्रेस से चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि पुलिस को यह पता है कि दाभोलकर और पानसरे के हत्यारे कौन हैं. लेकिन हत्यारों के फिलहाल सत्ता में सत्ताधारी पक्ष से संबंध हैं इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही. बीजेपी प्रशासन राजकीय पक्ष का एजेंडा न चलाए. राजनीति हवा बदल रही है यही देखकर पुलिस अधिकारियों ने गौरी लंकेश, दाभोलकर और पानसरे हत्या मामले में एक को गिरफ्तार किया है. लेकिन मुख्य सूत्रधार को वह हाथ भी नहीं लगा रहे.
उन्होंने कहा कि कोरेगांव भीमा मामले की जांच करते समय पहले नक्सली संबंध दिखाई नहीं दिया. अब जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ही उनके जाल में फंस रही है. इंटेलिजेंस एजेंसी ने प्रधानमंत्री को अभी तक कितनी धमकियां मिली यह बताना चाहिए. प्रधानमंत्री को धमकी मिलने की बात पुलिस ने कही है लेकिन धमकी भरा लेटर क्लोन किया और कहीं और से बाहर आया है.
प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "मैंने कर्नाटक और गुजरात में बीजेपी का नुकसान किया है. इसी कारण यलगार परिषद के नाम पर बदले की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने संभाजी भिड़े यह आरएसएस के कोरकमेटी सदस्य हैं. उनपर मामला दर्ज करने की वजह से वह झल्ला गए.''
उन्होंने कहा, 'पीबी सावंत और बीजी कोलसे पाटिल रिटायर्ड जज होने के कारण पुलिस उनको हाथ भी नहीं लगा सकती है. इसलिए बीजेपी मेरे पीछे पड़ गई है. मुझे तफ्तीश के लिए बुलाने से पहले मैं पुलिस को नोटिस देने वाला हूं.'