औरंगाबाद में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने अनोखा अभियान चलाया है. यहां कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों 37 लोगों से 18500 रुपए वसूले गए. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद में कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने दंडात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है.
देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से वैक्सीन लगवाने की लगातार अपील कर रही हैं. हालांकि, अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. ऐसे में औरंगाबाद में कोरोना वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई शुरू की है.
कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वालों से वसूला जा रहा जुर्माना
औरंगाबाद जिला अधिकारी ने हाल ही में टास्क फोर्स की मीटिंग ली थी. औरंगाबाद जिला अधिकारी ने कोरोना टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया. यहां वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वालों से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं.
प्रसाशन ने शहर के लोगों की जांच पड़ताल करने को लिए 15 नागरिक मित्र दस्ते बनाए हैं. पहले दिन नागरिक दस्ते ने 1470 नागरिकों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की. 37 लोग ऐसे मिले, जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी. ऐसे में इन लोगों से 500-500 रुपए के हिसाब से 18 हजार 500 रुपए वसूले गए है. औरंगाबाद नगर निगम उपायुक्त ने जनता से अपील की है कि नागरिक मित्र दस्ते को अपना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाएं .
(इनपुट- इसरार चिश्ती)