scorecardresearch
 

आदर्श सोसाइटी घोटाले के आरोपी अशोक चव्हाण लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

आदर्श सोसाइटी घोटाले में नाम आने के चलते कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. मगर अब कांग्रेस उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चव्हाण को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण

आदर्श सोसाइटी घोटाले में नाम आने के चलते कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. मगर अब कांग्रेस उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चव्हाण को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को कहा जा रहा है.

फिलवक्त इस सीट से अशोक चव्हाण के साले भास्कर पाटिल सांसद हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस के लिए प्रत्याशी बदलने की कवायद मुश्किलों भरी नहीं रहेगी. नांदेड़ सीट पर चव्हाण परिवार का एक अरसे से प्रभुत्व रहा है. पिछले साल हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भी यहां पर कांग्रेस ने फतेह हासिल की थी.

हालांकि खुद अशोक चव्हाण इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. जब उनसे नांदेड़ से चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार करते हुए बस इतना कहा कि मैं मराठवाड़ा में पार्टी की जीत के लिए पूरी मेहनत करूंगा.

कैसे पलटा पांसा
मगर कुछ वक्त पहले जिस नेता की संकेतों में आलाकमान यानी राहुल गांधी ने खुलकर आलोचना की थी. उसके लिए ये अचानक ह्रदय परिवर्तन क्यों. बताया जाता है कि महाराष्ट्र के कई जमीनी नेताओं ने इस बात पर नाखुशी जाहिर की थी, जिस ढंग से अशोक चव्हाण को आदर्श सोसाइटी घोटाले के बाद किनारे लगाया जाने लगा. पार्टी के एक बड़े तबके का यह मानना था कि संदेश देने के फेर में चव्हाण के मामले में जरूरत से ज्यादा ही सख्ती बरती जा रही है.

Advertisement

मराठवाड़ा बचाने की चिंता
पार्टी की एक चिंता यह भी है कि अगर सब ऐसे ही चलता रहा तो महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में उसका नेतृत्व करने वाला कोई कद्दावर नेता नहीं रहेगा. विलासराव देशमुख की मौत के बाद यहां पार्टी के पास बड़े नेताओं के नाम पर सिर्फ चव्हाण ही बचे हैं. यहां पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. इसके अलावा विदर्भ इलाके में भी चव्हाण की अच्छी पकड़ मानी जाती है.

Advertisement
Advertisement