scorecardresearch
 

अब आशा भोसले और शरद पवार के वैक्स स्टैच्यु

देश में स्थित वैक्स म्यूजियम में दो नए नाम जुड़ गए हैं. ये हैं मशहूर गायिका आशा भोसले और एनसीपी प्रमुख शरद पवार. इन दोनों मशहूर हस्तियों की मोम प्रतिमाओं का अनावरण बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान किया गया.

Advertisement
X
अपने वैक्स स्टैच्यु को निहारती हुई आशा भोसलें
अपने वैक्स स्टैच्यु को निहारती हुई आशा भोसलें

लंदन के मशहूर मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में कई जाने माने सेलिब्रिटिज की मोम की प्रतिमाएं रखी हुई हैं ये तो सब को पता है लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि हमारे देश में भी एक वैक्स म्यूजियम है. यह म्यूजियम महाराष्ट्र में स्थित है और इसमें देश और दुनिया के जाने माने सेलिब्रिटिज की मोम की प्रतिमा रखी गई है.

अब इस म्यूजियम में दो नए नाम जुड़ गए हैं. ये हैं मशहूर गायिका आशा भोसले और एनसीपी प्रमुख शरद पवार. इन दोनों मशहूर हस्तियों की मोम प्रतिमाओं का अनावरण बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान किया गया.

इस मौके पर आशा भोंसले ने कहा कि उस समय उन्हें काफी संतोष मिलता है जब उनके गाने उनके श्रोताओं को उनकी मुश्किल घड़ी में राहत देते हैं. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी शांति मिलती है.


पवार और आशा की प्रतिमाओं का अनावरण वानखेड़े स्टेडियम के एमसीए लाउंज में बुधवार शाम को किया गया. इसे सुनील्स सेलिबेट्री वैक्स म्यूजियम ने तैयार किया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज, महान संत स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, क्रांतिकारी भगत सिंह, शांति दूत मदर टेरेसा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर कपिल देव, गायक यसुदास और हरिहरन, चार्ली चैप्लिन, माइकल जैक्सन, बॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलेना जॉली, हिटलर और सद्दाम हुसैन समेत कई अन्य प्रतिमाएं पहले से रखी गई हैं.

Advertisement
Advertisement